तुम बिन नहीं जी हम सकेंगे,
दुनिया हमें भुला ना सकेगी,
जुबां से सदा राधे-राधे कहेंगे,
राधे राधे ओ मेरी राधे,
राधे राधे प्यारी राधे,
राधे बिना श्याम कितना अकेला,
तुम कहो छोड़ दूं मैं दुनिया का मेला,
कन्हैया कन्हैया प्यारे कन्हैया,
पार लगा दो तुम मेरी नैया,
सारी दुनिया में लगाते हो फेरा ,
मेरे हृदय में डालो तुम डेरा,
श्याम बिना राधा कुछ भी नहीं,
राधा बिना श्याम कुछ भी नहीं,
राधे राधे जपो बिहारी मिलेंगे,
बिहारी जपो तो राधे तुम्हारी,
No comments:
Post a Comment