नाम____निशि द्विवेदी
लल्ला रहे मैया को नचाय,
वह तो काजल ना लगवाए।।
कान्हा इत उत भागे जाए ,
वह तो काजल ना लगवाए।
मैया पीछे पीछे आए ,
कान्हा को रही पास बुलाए।
ईत्तो प्यारो मेरो लाल,
लल्ला नजर तोह लग जाए।
काजल टीका लेव लगवाए।
तोहे माखन खूब खवाएं।
ना मैया मैं काजल ना लगवाऊ
मेरे आंख में मिर्ची लग जाए।
मेरी अखियां अश्रु बहाए।
मेरी अखियां बंद हुई हुई जाए।
दृष्टि तीव्र हो जाए,
तुम काजल लो लगवाए,
यहीं बैठे बैठे राधा दिखाएं,
पहले काजल लो लगवाए,
फिर लो माखन मिश्री खाए।
लल्ला पूरे घर नाच नचाए ।
वह तो काजल ना लगवाएं।
No comments:
Post a Comment