मेरी जुबां पर नाम है राधा।
दिल में नहीं अब कोई प्रश्न ,
क्योंकि मेरे साथ है सदा कृष्ण।
अब क्यों नहीं होती है आंखों में नमी।
क्यों हो रही है ग्रुप में भक्तों की कमी।
मेरी कविताओं से अपनी आंखें धो लो।
अपने मुख से श्री राधे राधे बोलो।
आ रहा हूं ग्रुप में दर्शन कर लेना ,
अपनी सारी चिंता मुझे दे देना ,
बदले में ग्रुप में कमेंट कर देना,
प्रेम से बोलो राधे राधे,
चलो अब ग्रुप में अपना अपना नाम बताओ।
अपने श्री मुख से श्री राधे राधे कह जाओ।
मेरा नाम ___निशि द्विवेदी, राधे राधे
No comments:
Post a Comment