तेरे संग संग हो,
अगर मोहब्बत हो,
तेरे संग संग हो,
जिंदगी का हर रंग,
तेरे संग संग हो,
जिंदगी की हर जंग में,
तुम् संग संग हो,
जिंदगी की फुलवारी में,
तुम हम सदा संग हो,
फर्क सिर्फ इतना हो,
गुलाब तेरे संग हो,
और सारे कांटे,
मेरे संग हो,
निशा का हर पहर,
तुम्हारे संग संग हो,
दिन के उजाले में भी,
तुम्हारा संग संग हो,
भंग कभी ना हो,
सदा तुम्हारा संग संग हो,
भांग का तरंग हो,
जब तुम संग संग हो,
नाम____ निशि द्विवेदी
No comments:
Post a Comment