Monday, 3 May 2021

सृष्टि के निर्माता कृष्ण हमारे ॥

पृकृति के इस चित्र को किसने बनाया?

हरी-भरी धरा को खुशबू से महकाया,

रंग बिरंगे फूलों से धरती को सजाया,

वादियों को खुशमिजाज जिसने बनाया,

बारिश की बूंदों से किसने नहलाया,

धुप की रोशनी से धरा को चमकाया,

चांद की चांदनी को पूर्णमासी से दमकाया,

लगाकरअमावस्या का टीका बुरी नजर से बचाया,

 झोंक रहे हैं वरिष्ठ जन महामारी की भट्टी में,

डगमगा रही है नैया प्रभु तुमको पार है करनी ,

No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...