सबसे प्यारी सूरत कान्हा,
सबसे प्यारा कान्हा नाम है,
वांह फैलाकर मांगू दुआ,
कोई नहीं अनजान है,
प्यार की प्रतिमूर्ति हो,
दयालु तेरा नाम है,
संसार से तुम हो ,
तुमसे ही संसार है,
मिटा दो यह महामारी,
हर लो मेरी चिंता सारी,
तेरा नाम बड़ा अनमोल,
जपन में लागे कोई ना मोल ,
गोवर्धन को उठाया,
शेष सिर तांडव दिखाया,
पूतना के प्राण खींच रुलाया,
महा पापी कंस को मिटाया,
इस सृष्टि को पावन कर दो,
जीवन में फिर से रस भर दो,
दिल में जगा दो भक्ति,
अब दिखा दो अपनी शक्ति,
हम तेरे दर पर आएंगे ,
सदा तेरी महिमा गाएंगे,
भक्ति की गंगा बहाएंगे,
तेरे चरणों में घर बनाएंगे,
विश्व साहित्य सेवा संस्थान अंतर्राष्ट्रीय सचिव -
No comments:
Post a Comment