Friday, 22 May 2020

दिल मेंरा हुआ उनका था,

जहां भी जाओगे ,रह नहीं पाओगे,
 हमें भूलने चले थे, हमें भुला न पाओगे,

हमारी कद्र कभी तुम्हें हुई नहीं
तुम्हारा इंतजार मुझे रहेगा

प्यार किया था मैंने तुमको
दूर जाकर एहसास तुम्हें होगा

धोखा नजरों ने खाया था, गुनाह उनका था
दिल हमसे जुदा होकर, हुआ उनका था

दूर कहीं जाओ, लौट यहीं आओगे।
वापस आओगे, मुझे अपना बनाओगे।

गलती हुई है मुझे है एहसास ,
 यह बोलने वापस आओगे ,आओगे ,आओगे


No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...