हमारी कद्र कभी तुम्हें हुई नहीं
तुम्हारा इंतजार मुझे रहेगा
प्यार किया था मैंने तुमको
दूर जाकर एहसास तुम्हें होगा
धोखा नजरों ने खाया था, गुनाह उनका था
दिल हमसे जुदा होकर, हुआ उनका था
दूर कहीं जाओ, लौट यहीं आओगे।
वापस आओगे, मुझे अपना बनाओगे।
गलती हुई है मुझे है एहसास ,
यह बोलने वापस आओगे ,आओगे ,आओगे
No comments:
Post a Comment