सवारियां सहारा तेरा है
सबको सबका होगा,
हमें तुम्हारा ही है।
तुम्हें मान लिया है अपना
तुम साथ निभाना मेरा
जब अंत समय आए ,
तुम पास चले आना,
तुम पास चले आना
राधे को साथ लाना।
मेरी अंतिम सांस तक,
इंतजार तुम्हारा होगा,
मेरे हृदय पटल पर ,
एक छाप लगाना होगा
अपने भक्तों को ,
विश्वास दिलाना होगा
तुम आओगे कृष्णा ,
एहसास दिलाना होगा
भजन करूं मैं तेरा
तुमको आना होगा
शरण में हूं मै तेरे ,
सब को बताना होगा।
****** निशि द्विवेदी।******
No comments:
Post a Comment