मुरली मनोहर आएंगे पास।
चक्र सुदर्शन लाएंगे साथ,
हरि आयेंगे तुम्हारे पास।
कृष्णा कृष्णा, मेरे साथ,
चक्र सुदर्शन,म्तुम्हारे हाथ ।
मेरे साथ सदा ही रहना,
सिर पर सदा रखना हाथ।
नटवर नागर ओ गिरधारी,
हम पर होगी कृपा तुम्हारी
हम पर तुम्हारी ऐसी कृपा हो,
की चाह नहीं कुछ हो।
तुम्हारे दर्शन को तड़फ उठती है,
आओ मिलने बस बार।
No comments:
Post a Comment