जब तक प्राण सांस है,
हमें भूल जाना नहीं।
जब तक सो ना जाएं हम ,
मेरे सपनों से जाना नहीं।
जब तक आंख खुली रहे ,
साथ निभा देना मेरा।
तुम्हारी उंगली पकड़ ली है,
हाथ छुड़ा कर जाना नहीं।
दिल तुम्हें दिया है छोड़ ना देना,
साथ तुम्हारा मांगा है मुंह मोड़ना लेना।
प्रेम बहुत किया है सांवरिया आजमाना नहीं।
दिल चीर के दिखा, कभी कहना नही।
No comments:
Post a Comment