लॉक हुए हैं , डाउन नहीं,कोरोनटाइं तुम होना नहीं।।
कोरोन्ना से बचना हो तो, काम ये करना सभी।।
घर पर बैठे ही रहना ,बाहर निकल जाना नहीं।।
जीवन को बिंदास जिओ ,उदास तुम होना नहीं ।।
सोए के आराम करना ,जागे नींद में भी रहना।।
जिएगा वही जो अन्दर होगा ,बाहर तुम जाना नहीं।।
हाथों को बार बार धोना जुकाम से बचना सभी।।
परिवार के साथ रहकर हसना मुस्कराना सभी।।
खुश रहना ,कान्हा को याद करना सभी।।
No comments:
Post a Comment