Saturday, 2 May 2020

जन्म दिन की बधाई के पात्र ।

जिन्दगी में पहली बार जन्म, दिन येंसा हुआ है।
तीन हज़ार भाई बहनों का प्यार ,मैने पाया है।

सुना है कान्हा, इन्सानों में तुम ही रहते हो।
 बात सही है,  हम से बेहतर कौन ये जानेगा ।

अहसास है कि कोई, तुमसे नाता है।
बिस्वास है कि कोई, हमारा दाता है।

कान्हा हाथ पकड़ लिया छोड़ ना सकेगे।
कान्हा साथ पकड़ लिया छोड़ ना सकेगे।

कान्हा नाता जोड़ लिया है तोड़ ना सकेंगे।
कान्हा साथ चल दिया है रोक ना सकोगे।

No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...