Thursday, 28 May 2020

तेरे चरणों में मेरे चारों धाम रसिया

____निशि द्विवेदी____
____बोल____तेरे चरणों में मेरे चारों धाम रसिया____

तेरे चरणों में मेरे चारों धाम रसिया।
तेरी बंसी करे बदनाम रसिया।।

हाथों में तेरे मेहंदी लगा दी।
केसे मुरली बजाए सुर ताल रसिया। 
तेरे चरणों में मेरे चारों धाम रसिया।

पाओ में तुम्हरे बाजे पाजेनिया। 
रुनझुन बाजे तेरी पैजनिया ।

बंसी के सुर भूल जाए रसिया ।
कैसे मुरली बजाए सुर ताल रसिया ।

तेरे चरणों में मेरे चारों धाम रसिया।
 तेरी बंसी करे बदनाम रसिया ।।

तेरे माथे लगा दूं चंदन का टीका।
 चंदन सुगंध डाले भ्रम रसिया ।।

तेरे चरणों में चारो धाम रसिया।
 तेरी बंसी करे बदनाम रसिया।


No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...