जब से तेरी लगन लगी है ,तुम ही मेरे प्रीतम हो कान्हा२
मुझे एक तेरा ही है सहारा , तुम मेरा विश्वास हो कान्हा२
यह जग सारा नश्वर है ,तुम ही आधार हो मेरा कान्हा२
तुमसे ही जग रोशन है, मेरा जीवन कर दो उजियारा२
तुम्हारे चरणों की मैं दासी ,यह मेरा सौभाग्य है कान्हा२
हाथपकड़ के मेरा कान्हा,देखो तुम साथ छोड़ ना जाना २
तुमसे मेरी आस लगी है, तुमसे ही है सांसों की माला२
तुम मेरे हरि हो कान्हा, मै तुम पे बलिहारी कान्हा..२
No comments:
Post a Comment