Monday, 4 May 2020

आशा की किरण है हमारे कृष्ण।

तुमसे मेरी सुबह होतीहै,तुम ही मेरी श्याम हो कान्हा२ तुम मेरे दीपक बन जाव, मैं तेरी ज्योति बन जाऊं२

जब से तेरी लगन लगी है ,तुम ही मेरे प्रीतम हो कान्हा२
मुझे एक तेरा ही है सहारा , तुम मेरा विश्वास हो कान्हा२

यह जग सारा नश्वर है ,तुम ही आधार हो मेरा कान्हा२
तुमसे ही जग रोशन है, मेरा जीवन कर दो उजियारा२

तुम्हारे चरणों की मैं दासी ,यह मेरा सौभाग्य है कान्हा२
हाथपकड़ के मेरा कान्हा,देखो तुम साथ छोड़ ना जाना २

तुमसे मेरी आस लगी है, तुमसे ही है सांसों की माला२
तुम मेरे हरि हो कान्हा, मै तुम पे बलिहारी कान्हा..२

No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...