कोई पतंग कटी कहता ।
कोई कहता कि जिंदगी साज है,
कोई जलता हुआ चिराग ।
कोई बहता हुआ दरिया ,
कोई तपता हुआ सूरज।
कोई फूलों का गुलशन तो,
कोई शुलों के करता दर्शन।
कोई आम जिंदगी बोले ,
कोई बेकाम की जिंदगी।
सच कहती हूं कि दुनिया में,
मोहब्बत से जिंदगी है।
अगर जीवन में मोहब्बत है,
तो है काम का जीवन।
टूटे दिलों की आशा हीन जिंदगी,
मिले मोहब्बत तो आसान है जिंदगी।
No comments:
Post a Comment