नाम _____निशि द्विवेदी
प्रेम तुम्हें कितना हुआ है ,
मुझको बता दो जितना हुआ है,
कन्हैया कन्हैया प्यारे कन्हैया।
जितना तूम्हे है उतना हुआ है ,
प्यार में पागल तेरे हुआ हूं,
राधे-राधे ओ मेरी राधे।
तुमने किया है मैंने किया है,
यह तो बता ज्यादा किसने किया है,
कन्हैया कन्हैया बोलो कन्हैया।
जितना तुम्हें उतना मुझको हुआ है,
दोनों पर समान असर यह हुआ है ,
राधे राधे प्यारी राधे, राधे राधे मेरी राधे।
तुम्हारी नजर का जो,
असर यह हुआ है,
नजर से सीधा जिगर में हुआ है।
श्याम श्याम राधे श्याम श्याम
श्याम राधे श्याम
No comments:
Post a Comment