Tuesday, 16 June 2020

सुनो जि कानहा कुछ पता चला है।

नाम_____निशि द्विवेदी
बोल_____मैं इश्क में मतवाली क्यों?

सुनो जी कान्हा मुझे हुआ है

कुछ तो तुम्हें भी हुआ है

, क्या तुम्हें कुछ पता चला है

 प्यार तुम्हीं से शुरू हुआ है,

क्या तुमने यह पहचाना है,

मैंने तो यह जान लिया है,

तुम्हें नहीं क्या पता चला है,

राज तुम्हें सबसे  छुपाना  !

बात नहीं तुम किसी को बताना,

यह गुलशन और यह फुलवारी क्यों?

लगे मुझे आज प्यारी क्यों?

कोयल लगे आज प्यारी क्यों?

इश्क में हुई मतवाली क्यों?


No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...