नाम____ निशि द्विवेदी
ताकै झांकै देख देख भागे।
ताकै****
झाकै*****
देख देख भागे,
यशोदा जी के लालना,
छुप-छुप देखें
रुक-रुक देखें
राधा जी के सजना
ओ निहारै
चुपके निहारे
छुप-छुप निहारे,
बिहारी मेरा अपना।
छुपके पुकारे,
नजर में उतारे हैं,
दिल में बस गए बनके सपना,
घूरै
ऐसे हम घूरै,
लागे मोहिनी सी सूरत,
देखो गौर से देखो,
रहे मुस्काए मेरे कृष्णा।
No comments:
Post a Comment