Monday, 8 June 2020

ताके झांके देख देख भागे।

नाम____ निशि द्विवेदी
ताकै झांकै देख देख भागे।

ताकै****
झाकै*****
देख देख भागे,
यशोदा जी के लालना,

छुप-छुप देखें 
रुक-रुक देखें
राधा जी के सजना

ओ निहारै
चुपके निहारे
छुप-छुप निहारे,
 बिहारी मेरा अपना।

छुपके पुकारे,
 नजर में उतारे हैं,
दिल में बस गए बनके सपना,

घूरै 
ऐसे हम घूरै,
लागे मोहिनी सी सूरत,

देखो गौर से देखो,
 रहे मुस्काए मेरे कृष्णा।

No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...