Sunday, 7 June 2020

बेटी सोन चिरैया

नाम____निशि दिवेदी
बेटी सोन चिरैया,


ओ री ओ सोन चिरैया, 

 तुम अभी शाम को आई हो।

रेन बसेरा होकर बस तुम।

कल सुबह को तुम उड़ जाओगी।

याद तुम्हारी आएगी।

तुझे भुला ना पाऊंगा,

ओ मेरी सोन चिरैया,

तूम लौट के फिर न आना

तुझे मिले सभी का प्यार, 

भूलकर कर हमको ,

खुशी से बसना अपने परिवार।



No comments:

Post a Comment

खोने का डर

जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी                 उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं           तुम यह ना समझना कि...