नाम ____निशि द्विवेदी
जय जय महाकाल
भोले शंकर का है नाम महाकाल
प्यारे शंकर का नाम महाकाल,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल
सृष्टि की रचना करी महाकाल,
जीवन के सारे राज है इनके पास ,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल,
सिर में विराजी गंगा जल की धार
हाथों से दे अभय का दान,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल,
डम डम डमरु का वरदान महेश्वर सूत्र,
जिससे मिले शिक्षा ज्ञान
जय जय महाकाल जय जय महाकाल,
त्रिशूल करता भय का नाश ,
जगत का विश करे कंठ निवास,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल
जल्द प्रसन्न हो कर
देते मुंह मांगा वरदान,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल,
निशदिन करो ओम नमः शिवाय
का अमृत पान,शिव देंगे वरदान
जय जय महाकाल जय जय महाकाल,
महामृत्युंजय से मिलता सब को
मृत्यु पर विजय पाने का वरदान,
जय जय महाकाल जय जय महाकाल ,
No comments:
Post a Comment