नारी का हमारे जीवन में विशेष योगदान है हर पुरुष की सफलता के पीछे एक नारी की हाथ होता है सदियों से ऐसा होता है आगे भी होता रहेगा हमारी आज की कविता का टॉपिक है नारी।
पुरुष की हर सफलता में,
नारी की कहानी है।
यह नारी की कहानी है,
बस मेरी जुबानी है।
पिया के साथ जो है साख पर बैठी,
है तिनका तिनका पर हक जिनका,
अपनी पहचान को खोकर ,
नई पहचान बनाती है।
विशाल वृक्ष को बनाने,
के लिए बीज मरता है।
नाम____निशि द्विवेदी
No comments:
Post a Comment