इंतजार किया है तेरा,
आओगे तुम कान्हा,
आवाज लगाई मैंने,
सोच रही हूं कान्हा,
नाम लिखा लूं तेरा,
पढ़ने आओगे तुम,
विश्वास यह है हमारा,
सोच रही हूं कान्हा,
वृंदावन लिखवा डालू,
निवास वही तुम्हारा,
जल्दी आ जाओगे,
बैठे-बैठे रटती हूं,
राधे का नाम प्यारा,
नाम यह तुम्हें प्यारा,
जल्दी आओगे तुम ,
विश्वास है हमारा,
तुम जितना मुझे प्यारे,
दुनिया में कोई ना प्यारा,
दिल की दीवारों पर,
नाम गूंजे है तुम्हारा,
तेरी एक झलक पाने को,
मन करता है अभिलाषा,
सपनों में ही आओ तुम,
बन जाओ मेरा सहारा,
मृगनैनी राधा संग,
ठाढे हैं कन्हाई,
मोर पंख लगा सर ,
बंसी रहे बजाएं,
कान्हा तेरे इंतजार में,
भक्ति की परीक्षा में,
हाथ सजाए बैठी,
बैठी___ निशि दिवेदी,
No comments:
Post a Comment