नाम____निशि दिवेदी
है नमन शहीदों को, करो नमन शहीदों को
उन मां के लालो को,
उन वीर जवानों को,
जो शहीद देश पर हुए,
जो छोड़ हमें चल दिए,
करो नमन शहीदों को ,
करो नमन शहीदों को,
उन भारत के वीरों को,
खून से तिलक करते-,
करते गोलियों से आरती,
उन शहीदों को शहादत पुकारती,
करो नमन शहीदों को,
उन अमर शहीदों को,
उन वीर सपूतों को,
जो देश के लिए जीते,
देश पर ही मर मिटते,
करो नमन शहीदों को,
उन चौकीदारों को,
जो देश की रक्षा करते,
जो तिरंगे के लिए जीते,
अंत तिरंगे में लिपट के,
है नमन शहीदों को,
देश के सिपाहियों को,
रणभूमि के मतवालों को,
उन हिम्मत वालों को,
No comments:
Post a Comment