Friday, 31 July 2020
ओ री सखी मैं भी तेरे जैसी होली,
बहू बेटी में फर्क
Wednesday, 22 July 2020
कान्हा तेरे प्यार में
Saturday, 11 July 2020
क्या कमी है प्यार में मेरे,
Friday, 3 July 2020
नारी का सम्मान करो , मत उसका अपमान करो।
सफलता की कहानी है नारी।
Thursday, 2 July 2020
गुलाबी बादलों की छटा निराली।
******"""""*****"""""****'"""""""*****""""""""""""******
गुलाबी बादल,
जो मैंने देखा,
मन मेरा पागल मचल गया।
रंग-बिरंगे,
बादलों में ,
❤️ दिल मेरा प्यारा मचल गया।
चारों दिशाओं में,
नजर घुमाई तो,
दिल से वाह वाह निकल गया।
आसमानी से,
हुआ गुलाबी ,
देखो रंग कैसा निखर गया।
क्षण में लगता,
धुआं धुआं सा ,
छड़ में देखो शिखर लगा।
निरंतर बदलता,
ही है रहता,
इस पल में देखो क्या लगा।
उदास आंखें थी,
कुछ पहले तक,
देख कर मन मेरा मचल गया।
आसमानों में ,
टिक गई आंखें ,
प्रकृति से लव हो गया।
कैसा खुशनुमा सा,
हुआ है मौसम,
दिल चिड़िया सा चहक गया।
छटा निराली,
होती बादलों की ,
निराला मौसम लगने लगा।
नाम____निशि द्विवेदी
ना था मंजूर दिल देना,
Wednesday, 1 July 2020
खुशी का हर रंग तुम्हारे संग संग हो।
खोने का डर
जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं तुम यह ना समझना कि...
-
राधा रानी सोन चिरैया, मोहन मुरलिया सोने की। राधा प्यारी सूरत वाली, मोहन खूब छलिया जी। राधा फूलों की माला से ,मोहन सजे बैजन्ती जी...
-
जितनी शिद्दत तुम्हें पाने की थी उससे ज्यादा डर तुम्हें खोने का है बस यही है कि तुमसे लड़ती नहीं तुम यह ना समझना कि...
-
कुछ स्वप्न अधूरे बचपन से , सदा रहेे हैं सदा रहेंगे। कागज की नैया पर बैठ, नदिया को पार करेंगे दिवास्वप्न अधूरे बचपन से , सदा र...